ALKALINE WATER


शरीर को रखे रोगमुक्त अपनाएं अल्कलाइन भोजन और दिनचर्या
जीवनशैली में परिवर्तन से सभी रोगों से मुक्ति मिल सकती है।
शरीर को करलो अल्कलाइन, हार्ट, किडनी से सम्बन्धित रोग कैंसर , थायराइड, शुगर, आर्थराइटिस, सोरायसिस इत्यादि बीमारियां पास भी नहीं फटकेंगी।
Alkaline वातावरण में डायबिटीज, कैंसर, हार्ट, ब्लड प्रेशर, जोड़ों का दर्द, UTI – पेशाब के रोग,ऑस्टियोपोरोसिस , सोरायसिस, यूरिक एसिड का बढ़ना, गठिया, थायराइड , गैस, बदहज़मी, दस्त, हैज़ा, थकान, किडनी के रोग, पेशाब
सम्बंधित रोग, पत्थरी और अन्य कई प्रकार के जटिल रोग। इन सबको सही करने का सबसे सही और सस्ता उपाय है , शरीर को एल्कलाइन कर लेना। पहले तो जानिए पी एच लेवल क्या है?
हमारे शरीर की सामान्य Ph 7.35 से 7.41 तक होती है,
PH पैमाने में PH value 1 से 14 तक होती है, 7 PH न्यूट्रल मानी जाती है। 7 से 1 की तरफ एसिडिक और 7 से 14 Alkaline होती है।
Cancer and PH – कैंसर
सभी तरह के कैंसर सिर्फ Acidic Environment में ही पनपते हैं।
क्योंकि कैंसर की कोशिका में शुगर का ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में Fermentation होता है जिससे अंतिम उत्पाद के रूप में लैक्टिक एसिड बनता है और यही लैक्टिक एसिड Acidic Environment पैदा करता है जिस से वहां पर एसिडिटी बढती जाती है और कैंसर की ग्रोथ बढती जाती है। ये हम सभी जानते हैं कि कैंसर होने का मूल कारण यही है कि कोशिकाओं में ऑक्सीजन बहुत कम मात्रा में और ना के बराबर पहुँचता है। वहां पर मौजूद ग्लूकोस लैक्टिक एसिड में बदलना शुरू हो जाता है।
Gout and PH – गठिया दूसरा उदहारण है-- Gout जिसको गठिया भी कहते हैं, इसमें रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है

, जिससे रक्त एसिडिक होना शुरू हो जाता है। जितना ब्लड अधिक एसिडिक होगा उतना ही यूरिक एसिड उसमे ज्यादा जमा होना शुरू हो जायेगा। अगर हम ऐसी डाइट खाएं जिससे हमारा पेशाब अल्कलाइन हो जाए तो ये बढ़ा हुआ यूरिक एसिड पेशाब के जरिए आसानी से बाहर निकल जायेगा।
UTI and PH – पेशाब का संक्रमण
तीसरा उदहारण है -- UTI अर्थात Urinary tract infection इसमें मुख्य रोगकारक जो बैक्टीरिया है वो E.Coli है, ये बैक्टीरिया एसिडिक वातावरण में ही ज्यादा पनपता है। इसके अलावा Candida Albicanes नामक फंगस भी एसिडिक वातावरण में ही ज्यादा पनपता है। इसीलिए UTI तभी होते हैं जब पेशाब की PH अधिक एसिडिक हो।
Kidney and PH – किडनी
चौथा एक और उदाहरण देते हैं किडनी की समस्या मुख्यतः एसिडिक वातावरण में ही होती है, अगर किडनी का PH हम एल्कलाइन कर देंगे तो किडनी से सम्बंधित कोई भी रोग नहीं होगा। मसलन क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड, पत्थरी इत्यादि समस्याएँ जो भी किडनी से सम्बंधित हैं वो नहीं होंगी।
वर्तमान स्थिति
आजकल हम जो भी भोजन कर रहें हैं वो 90 प्रतिशत तक एसिडिक है।
मुख्य बात --: आज सभी घरों में कंपनियों का पैकेट वाला आयोडीन सफेद नमक प्रयोग हो रहा है, ये धीमा ज़हर है, यह अम्लीय(acidic) होता है और इसमें सामान्य से आयोडीन की अधिक मात्रा भी होती है, जो अत्यंत घातक है शरीर के लिए। इस नमक से हृदय रोग, थायराइड , कैंसर, लकवा इसके विकल्प के रूप में आज से ही सेंधा नमक का प्रयोग शुरू कर दीजिए। यह पूरी तरह से प्राकृतिक और क्षारीय (Alkaline) होता है और आयोडीन भी सामान्य मात्रा में होता है। अन्यथा आपके सारे उपचार असफल सिद्ध होते रहेंगे, क्योंकि हर भोजन को सफेद नमक ज़हरीला बना देगा, चाहे कितनी अच्छी सब्जी क्यों न बनाएं आप।
रोगी हो या स्वस्थ उसको Alkaline Water ज़रूर पीना चाहिए।
सावधानी --- चाय, कॉफ़ी, चीनी , पैकेट वाला सफेद नमक ये सब ज़हर के समान हैं , अगर आप किसी रोग से ग्रस्त हैं तो सबसे पहले आपको इनको छोड़ना होगा। हमारे शरीर में 70 प्रतिशत पानी है , यदि हम दैनिक जीवन में आयोनाइज़र मशीन लगाकर एल्कलाइन पानी ही पिन शुरू कर दें, तो इन सभी समस्याओं से प्राकृतिक रूप से निजात पाई जा सकती है , जो मात्र 49000 में उपलब्ध है।
सावधानी ही बचाव है

For More Enquiry -

AYUSH KWATH CAPSULE



आयुष क्वाथ कैप्सूल एक हर्बल नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर कैप्सूल है , जो विभिन्न जड़ी बूटियों द्वारा तैयार किया गया है। एवं आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित है।
कैसे काम करता है
आयुष क्वाथ कैप्सूल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है , एवं शरीर में संक्रमण को बढ़ने से रोकता है।आज की सबसे बड़ी बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाता है ।
इसमें अश्वगंधा गिलोय तुलसी हल्दी दालचीनी सोंठ सहित दुर्लभ जड़ी बूटी का उपयोग कर इसे बनाया गया है।जो वायरस बैक्टीरिया से लड़ने में अहम भूमिका निभाती हैं।
इसके सेवन से संक्रमण मानव शरीर की स्वास्थ्य कोशिकाओं में प्रवेश नहीं कर पाता,वहीं गिलोय भी संक्रमण रोकती है।
ये गाढ़े बलगम को बनने से रोकता है , और साधारण बलगम को नष्ट करता है , और फेफड़ों की सूजन को कम करता है।
आयुष क्वाथ कैप्सूल के लाभ
ये एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट है , जो प्रभावी प्रतिरक्षा बूस्टर के रूप में कार्य करता है। फ्री रैडिकल और संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है।

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है , जिससे रोग और बीमारियों से शरीर को लड़ने में मदद मिलती है। शरीर को मजबूत , क्रियाशील और मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित करने में मदद करता है। शरीर को स्वास्थ्य एवं मजबूत रखता है , और मौसम बदलने के कारण होने वाले संक्रमण और तनाव से भी बचाता है। शरीर की प्राकृतिक सुरक्षा के लिए उत्तम सहायता प्रदान करता है। प्रतिरक्षा प्रणाली को विकसित करने वाले विभिन्न तत्वों को सक्रिय करके उपयोगी बनाता है।

लेने की विधि
साधारण व्यक्ति के लिए गुनगुने पानी से एक कैप्सूल दिन में दो बार। कोरोना रोगी के लिए गुनगुने पानी से दो कैप्सूल दिन में २ बार 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए गुनगुने पानी से एक कैप्सूल दिन में एक बार।
( बाहरी आवरण निकालकर कैप्सूल की सामग्री निकलकर शहद से चटाएं)
नोट यह शुद्ध शाकाहारी कैप ग्रेड का कैप्सूल है

For More Enquiry -

HOME MADE TASTY FOOD

Order for lunch/Dinner :

Note ; Available only in shape of parcel pack ;
Roti , (seasonal) sabji rice dal and salad (only veg)

Item on demand also available :
in breakfast
idli samber ,upma poha paratha etc.
In meal :
Dalia , khichdi pulav veg Biriani , paratha etc.

भोपाल के कोलार रोड क्षेत्र में शुद्ध स्वच्छता के साथ घर के बने पोष्टिक भोजन की आपूर्ति के लिए ,
7987535926/ 6267545405 (संजय शर्मा) या 6267523012 ( प्रतिमा शर्मा ) से संपर्क करें।
जरूरतमंद तक सूचना पहुंचाने के उद्देश्य से इसे अपने कॉन्टैक्ट्स एवं ग्रुप में में अधिकतम शेयर अवश्य करें।
For More Enquiry -

PAYMENT DETAILS

Scan this to pay through PhonePe QR code for jarooriseva :

Mobile number - 7987535926
Account holder - Name Sanjay kumar sharma
Account Number - 005501018874
IFSC - icic0000055
ICICI Bank m.p. nagar branch Bhopal

PLEASE SEND PAYMENT PROOF TO OUR WHATSAPP
AND CALL US IF YOU MADE ANY PAYMNET FOR ORDER

For More Enquiry -